Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

एक ही मद से वेतन दिया जाये और कटोतियाँ की जाएं

0 11

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि शासकीय महाविद्यालयों में वर्ष 2007 से लेकर वर्ष 2016 तक जितने भी दैनिक वेतन भोगी श्रमिक कार्यरत हैँ उन्हें शीघ्र अतिशीघ्र स्थायी कर्मी के आदेश प्रसारित कर दिया जाना चाहिए।
मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह ठाकुर ने आगे बताया कि शासकीय महाविद्यालयों द्वारा जिन कर्मचारियों को स्थायी कर्मचारी का आदेश दे दिया गया हैँ उन्हें जिस मद से कर्मचारी EPS /NPS /ESIC कटौती की जा रही है उसी मद से स्थायी कर्मियों का वेतन भुगतान किया जाये।
जिले के विभिन्न शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी एवं स्थायी कर्मचारी अपनी प्रमुख मांगो को मनवाने लगातार संघर्षरत हैँ। इस हेतु वे अनेकों बार महाविद्यालय प्रशासन से वार्तालाप एवं पत्राचार तथा ज्ञापन प्रेषित कर चुके हैँ परन्तु अभी तक अपनी समस्याओँ का निराकरण नहीं करवा पाये।
मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह ठाकुर,बहादुर पटेल, बैजनाथ यादव, आशीष विश्वकर्मा, दिलीप साहू, सूर्यकान्त मिश्रा, जया शुक्ला, गीता झारिया, कुमोलिनी कीर्तन, मनोरमा ठाकुर, अंजना वैध,रवि विश्वकर्मा,पूनम टोप्पो, बबीता बड़गैयां, साधना शुक्ला, सुनीता जॉर्ज, अजय लोधी, अनीता वर्मा, सुषमा श्रीवास्तव, पुष्पा शुक्ला, शारदा मंडाले, विवेक साहू, राजू परिहार, प्रशांत श्रीवास्तव, नीरज बाजपेई, अनुसुइया मेहरा, सुनीता नेमा, प्रवीण शुक्ला, चंद्रकांता सेंगर, मुकेश तिवारी, संदीप भागवत, किरण देशराज, अंजुल रजक, सुनीता कोष्ठी, अंजना श्रीवास्तव, जय श्री चौकसे, रेनू उपाध्याय, वीरेंद्र गौटिया, स्नेहलता उपाध्याय, सविता तिवारी, उपासना राय, शर्मीला नायक, रीता गुहा, लक्ष्मी मरकाम,गेंदालाल लोधी, ममता मुदगल, मनीष वर्मा, रामलता परासर, शीतल मालवीय, जागृति मालवीय, श्याम सुन्दर तिवारी, सुषमा बसेड़िया अफ़रोज़ खान,भास्कर गुप्ता, ऋषि पाठक,विश्वनाथ सिंह,चंद्रभान साहू,जी आर झारिया,राकेश मून,रवि विश्वकर्मा,मुकेश कोल,अजय श्रीपाल,सुधीर गौर,आकाश भील, विशाल सिंह,नितिन तिवारी,आदेश विश्वकर्मा,भोगीराम चौकसे,गंगाराम साहू,समर सिंह,सुरेंद परसते,प्रमोद चौबे, विष्णु झारिया,कमलेश दुबे, राशिद अली,आसाराम झारिया,धर्मेंद्र परिहार,दुर्गेश खातरकर, मदन पांन्द्रो, देवसिंह भवेदी,राजेंद्र प्रधान, दशरथ मरावी,रामदयाल उइके,अमर सिंह, पवन सोयाम, रामकिशोर इपाचे, राजेश्वरी दुबे,अम्बिका हँतिमारे, ब्रजवती आर्मो, भगीरथ परसते, सरोज कोल, गीता कोल योगिता नंदवेश्वर, पूर्णिमा बेन, प्रेमवती सोयाम, अंजनी उपाध्याय, त्रिलोक सिंह, शायदा खान अर्चना भट्ट, अनुराधा नामदेव,सुमिता इंगले,डेलन सिंह आदि ने श्रीमान उच्च शिक्षा मंत्री जी से पत्राचार किया और उपरोक्त मांग पर चिंतन तथा विचार-विमर्श कर उचित निर्णय शीघ्र अतिशीघ्र लेने को कहा

Leave A Reply

Your email address will not be published.