मानवाधिकार दिवस पर ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान का आयोजन

जबलपुर दर्पण। संत अलॉयसियस महाविद्यालय के राजनीति विज्ञापन विभाग द्वारा मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया। ज्ञातव्य है कि 10 दिसंबर 1948 को संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा सार्वभौमिक मानवाधिकार घोषणा पत्र जारी किया गया था, इसलिए 10 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के रुप में मनाया जाता है। इसी तारतम्य में महाविद्यालय में ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान का विषय मानवाधिकार एवं नागरिक समाज था। जिसमें विषय विशेषज्ञ के रुप में जिसस एवं मैरी महाविद्यालय नई दिल्ली की राजनीति विज्ञापन की प्रो. सुशीला रामास्वामी के द्वारा मानवाधिकारों की संकल्पना, मानवाधिकार का महत्व और महिलाओं के मानवाधिकार, प्रत्येक व्यक्ति का नैसर्गिक अधिकार है और वह हर परिस्थिति में उसे मिलना चाहिए। व्याख्यान के पश्चात विद्यार्थिया ने विषय विशेषज्ञ से विभिन्न प्रश्नों के माध्यम से अपनी जिज्ञासा को शांत किया। जिसका समाधान विषय विशेषज्ञ के द्वारा विस्तार से किया गया। कार्यक्रम की इसी कड़ी में विद्यार्थियों के द्वारा मानवाधिकार पर शपथ भी ली गई। कार्यक्रम में तुहिना जौही, डॉ. विश्वास पटेल, सुश्री भावना तेकाम उपस्थित रहे।



