लाल झंडे की अगुआई में एनपीए के विरोध में राष्ट्रव्यापी आंदोलन : एस एन पाठक

अंतिम श्वास तक हर कर्मचारी को पुरानी पेंशन दिलाने संघर्ष करूंगा : एस एन पाठक
गत माह कानपुर में आयोजित ऑल इंडिया डिफेंस एम्पलाइज फेडरेशन के अधिवेशन में छठवीं बार अध्यक्ष चुने जाने के पश्चात एसएन पाठक जी का जबलपुर आगमन हुआ। सभी रक्षा संस्थानों के सैकड़ों कर्मचारी नेताओं ने अपने राष्ट्रीय नेता का रेलवे स्टेशन पर धूमधाम से स्वागत किया । श्री एसएन पाठक तथा श्री नेम सिंह भोपाल में आयोजित फेडरेशन के अधिवेशन में शामिल होकर जबलपुर पधारे। ढोल धमाकों फूल मालाओं से स्वागत के पश्चात नारेबाजी करते हुए सैकड़ों कर्मचारी अपने राष्ट्रीय नेता को प्लेटफार्म नंबर के बाहर लेकर आए, जहां पाठक जी ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया कि फेडरेशन के अधिवेशन में सभीअन्य संगठनों के राष्ट्रीय नेता मौजूद रहे। सभी नेताओं ने एक स्वर में एनपीएस का विरोध राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन के रूप में करने का संकल्प लिया है। लाल झंडे तथा फेडरेशन के बैनर के तले केंद्र तथा राज्य के कर्मचारी राष्ट्रव्यापी आंदोलन में जायेंगे हैं शहर शहर गांव गांव गली गली पूरा देश आंदोलन करेगा, जिसका सिर्फ एक ही मुद्दा होगा एनपीएस का विरोध तथा पुरानी पेंशन की बहाली की मांग। समय-समय पर अन्य जानकारियां सभी कर्मचारियों को उपलब्ध होंगी देश का हर एनपीएस पीड़ित कर्मचारी राष्ट्रव्यापी आंदोलन के लिए तैयार रहें। एसएन पाठक अपनी आखरी सांस तक सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दिलाने के लिए संघर्ष करेगा। उद्बोधन के पश्चात रैली के रूप में सभी कर्मचारियों ने अपने राष्ट्र के नेता को उनके निवास स्थान तक छोड़ा कार्यक्रम में कर्मचारी नेता अमरीश सिंह, मिठाई लाल रजक, गोपालपाली, शरद बोरकर , पुष्पेंद्र सिंह, नितेश सिंह, सिमेद्र रजक, विरेंद्र साहू, पार्थ ओझा, राजा पांडे, असीम दुबे ,प्रभात रंजन, आनंद कुमार, मनीष मलिक, शिव कुमार, राजेश मिश्रा, रामभूवन, मुन्ना कुमार, पप्पू कुमार, एजाज अहमद इत्यादि उपस्थित थे।



