जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

गुरु गोविंद सिंह जयंती पर निकला भव्य और विशाल नगर कीर्तन

जबलपुर दर्पण। खालसा पंथ के सृजक एवं भारतीय संस्कृति के रक्षक सरवंश बलिदानी श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज की 356 वी जयंती के अवसर पर आज अपरान्ह पंज प्यारों के नेतृत्व में गुरुद्वारा प्रेम नगर मदन महल से भव्य और विशाल नगर कीर्तन निकाला गया जो कि गोरखपुर कटंगा होता हुआ गुरुद्वारा सदर में समाप्त हुआ यहां उपस्थित श्रद्धालुओं ने मुक्ताकाश से पुष्प वर्षा कर भावभीना स्वागत किया। हजारों पुष्पों से
सज्जित ट्रक में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पवित्र प्रकाश किया गया था इसके चारों तरफ से सेवादार बताशे और लड्डू का प्रसाद साध संगत को जहां बांट रहे थे वही श्रद्धालु गण थालों मैं प्रसाद चढ़ाकर अपनी श्रद्धा भक्ति का इजहार कर रहे थे इसके पीछे नगर के समस्त गुरुद्वारों के कीर्तनी जत्थे गुरुजी का यश अर्चन करते हुए गुरुवाणी का मधुर गायन कर रहे थे— ‌ नीला घोड़ा बांका जोड़ा हत्थ विच बाज सजाए ने चलो सिंघो चल दर्शन करिए गुरु गोविंद सिंहआए ने— देह शिवा बर मोहे इहे शुभ कर्मन ते कबहूं ना टरों । बैंड दलों की मोहक और जीवंत धुनों से सारा वातावरण धर्ममय हो गया।
स्थान स्थान पर श्रद्धालुओं व्यापारी संघों एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा जल चाय मिष्ठान खीर पुलाव एवं नमकीन के पैकेट इत्यादि वितरित कर श्रद्धा पूर्वक सेवा की गई । पूर्व मंत्री हरेंद्र जीत सिंह बब्बू जबलपुर सिख संगत के प्रधान मनोहर सिंह रील प्रीतम सिंह काके आनंद पार्षद लवलीन आनंद बलविंदर कौर मान नरेंद्र सिंह पांधे दलबीर सिंह जस्सल मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अजीत सिंह सीटू नैयर एवं समस्त गुरुद्वारों के प्रधानगण जनप्रतिनिधिगण गतकां दल एवं धर्म ध्वजा लिए मोटरसाइकिल सवार युवाओं की टोली नगर कीर्तन की शोभा में चार चांद लगा रहे थे ।
श्रद्धालु सेवादार पूरे मार्ग को झाड़ू से साफ कर जल सींच रहे थे उसके ऊपर पुष्प बिछाए जा रहे थे जहां से गुरु महाराज की सवारी निकल रही थी ।
आयोजन की सफलता में सदर प्रधान नक्षत्र सिंह गिल प्रभजोत सिंह हरजीत सिंह सूदन लखबीर सिंह सैनी कौमी सिंह हरिंदर सिंह रेखी एवं विभिन्न सेवादारों का अतुलनीय योगदान रहा।
29 दिसंबर को रांझी में एवं 1 जनवरी को गुरुद्वारा प्रेम नगर में धूमधाम के साथ श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाशोत्सव मनाया जाएगा । 23 दिसंबर को गुरुद्वारा सदर में निशान साहिब की सेवा होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88