जनपद सदस्य संघ जिला जबलपुर की बैठक संपन्न

जबलपुर दर्पण। जिला जबलपुर के जनपद पंचायत सदस्य संघ की बैठक में ग्रामीण की चारों विधानसभा के सातों जनपद पंचायत से सभी जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य उपस्थित हुए और पिछले कई दिनों से चल रही जनपद सदस्य संघ की मांग को लेकर आगामी रणनीति बनाई गई।
सबकी सहमति से जिला जबलपुर की कोर कमेटी बनाई गई जिसमे सभी सातों जनपद पंचायत से दो दो सदस्य चुने गए, जिसमे एक महिला और एक पुरुष को रखा गया, और संरक्षक के रूप में चार जिला पंचायत सदस्य जिसमे दो महिला सदस्य और दो पुरुष सदस्य को रखा गया।
बैठक में जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू भी उपस्थित हुए और जनपद सदस्य संघ की इस लडाई में हर संभव मदद करने की बात उन्होंने कही। पनागर जनपद से सुरेश चढ़ार और ज्योति विपिन पटेल, सिहोरा जनपद से धर्मेन्द्र राजपूत और मनीषा राजकुमार पटेल शहपुरा जनपद से प्रमोद शुक्ला और रेखा गोपाल चढ़ार, पाटन जनपद से शक्ति यादव और मीना चढ़ार, मझौली जनपद से बालाराम पटेल और सीमा मनोज तिवारी,
कुंडम जनपद से धन्नू सिंह और सुमन मरावी, जबलपुर जनपद से नारायण शर्मा और आरती संजय पटेल को समिति में रखा गया है। जिला सदस्य में मनोहर सिंह, इंद्रकुमार पटेल,एकता ठाकुर, आशा मुकेश गोंटिया को समिति में रखा गया है।
बैठक का आयोजन जनपद सदस्य मनीष पटेल जी के द्वारा पनागर विधानसभा में किया गया था , बैठक के बाद सभी उपस्थित सदस्यों ने गक्कड़ और दाल बाटी का आनंद लिया। मनीष पटेल और ज्योति विपिन पटेल ने बैठक को सफल बनाने के लिए सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।



