जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में हुआ जनपद अध्यक्ष का जोरदार स्वागत

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण न्यूज। महिला पुलिस कर्मी से मारपीट के आरोपी रूदेश परस्ते को गुरुवार देर शाम जेल से रिहा कर दिया गया। जेल से रिहा होने के बाद आरोपी कांग्रेस समर्थित जनपद पंचायत अध्यक्ष के समर्थन में गाजे-बाजे के साथ समर्थकों ने नगर मुख्यालय में रैली निकाली। रिहा होने की सूचना के बाद देर शाम मुख्यालय की सेंट्रल जेल के आसपास समर्थकों का हुजूम उमड़ा था, दर्जनों की संख्या में समर्थकों की भीड़ भी दिखाई दे रही थी। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से परस्ते का स्वागत किया। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते शनिवार देर रात आरोपी ने ड्यूटी पर तैनात एक महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की गई थी। घटना के बाद से ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था, न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया था। कोर्ट से जमानत अर्जी मिलने के बाद आरोपी को गुरुवार की देर शाम जेल से रिहा कर दिया गया। रिहा होने से समर्थकों में खुशी की लहर देखी गई, जहां कार्यकर्ताओं ने जनपद अध्यक्ष की छवि को धूमिल करने की साजिश बताया। स्वागत के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, चंद्रकला परस्ते सदस्य जिला पंचायत, ब्रजेंद्र दीक्षित महामंत्री, आलोक शर्मा जिला उपाध्यक्ष, रमेश राजपाल प्रदेश प्रतिनिधि अमरपुर, अकील अहमद महामंत्री, शमीम खान, विजय दाहिया सहायता केंद्र प्रभारी, अनुसूचित जाति कार्यवाहक जिला अध्यक्ष राम अवतार दीपक, प्रताप सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।



