क्रिसमस संध्या आयोजन संपन्न

जबलपुर दर्पण। सेंट जॉर्ज ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च, रिज रोड जबलपुर में क्रिसमस सम्मेलन संध्या का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में रेव. फादर संजू जॉन भोपाल से पधारे। शहर के अन्य चार मुख्य चर्चों ने अपनी भागीदारी प्रस्तुत की। सेंट अंड्रस मारथोमा चर्च, मारथोमा चर्च खमरिया और मार ग्रिगोरियस ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च हाथीताल के विश्वासियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। चारों चर्च की विश्वासियों ने मनोहर कैरोल गीत गाए। संडे स्कूल छात्रों द्वारा सुंदर नृत्य और यीशु के जन्म की मनोहारी नाटिका प्रस्तुत की।
एमजीएम चर्च हाथीताल के रेव. फादर जॉबी पीटर, सेंट एंड्रयूज मार्थोमा चर्च के रेव. फादर बीजू साम,सेंट जॉर्ज ऑर्थोडॉक्स चर्च के रेव. फादर शाजी पी. जोशुआ ने क्रिसमस संदेश एवं प्रार्थना कर सभी विश्वासियों को अनुग्रहित किया।



