जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष जी को भेट की ज्ञान गंगा पुस्तक
जबलपुर दर्पण। संत रामपाल महाराज की पुस्तक ज्ञान गंगा बुक थानेश्वर महावर जी को दी गई और संत रामपाल जी महाराज जी के समाज के हित में कार्य हो रहे है बताए गए जैसे दहेज मुक्त विवाह रक्त दान देह दान सबको एक करना रिश्वत न लेना और न देना संत रामपाल महाराज के जितने भी शिष्य हैं कोई भी नशा नहीं करते ना किसी को लाकर देते इन बातों से बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने संत रामपाल महाराज के कार्यों की सराहना की सराहना की
थानेश्वर महावर ने बताया कि हम सब एक हो जाएं तो कितना अच्छा होगा और उन्होंने बुक को पढ़ा जीव हमारी जाति है मानव धर्म हमारा हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई धर्म नही कोई न्यारा।