जबलपुर दर्पण। प्रसंग संस्था के तत्वावधान नूतन वर्ष के उपलक्ष्य में कवियों के संग कविता के रंग काव्य कलश का आयोजन किया गया जिसमें नगर के वरिष्ठ साहित्यकार मोहन शशि, निरंजन द्विवेदी वत्स, निर्मला तिवारी निर्मल, डॉ मकबूल अली, बसंत शर्मा, डा.रानू रुही, मंजू गोरे, दुर्गा सिंह पटेल, कविता राय, सुशील श्रीवास्तव, दिनेश सेन शुभ, सुश्री अस्मिता शैली, अजय सिंह अजेय, सिद्धेश्वरी शराफ शीलू ने अपनी सरस कविताओं से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया इस अवसर पर डॉ प्रतिभा पटेल एवं दीपक चोकसे को उनकी साहित्यिक यात्रा के लिए शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। कवयित्री मंजू जयसवाल ने काव्य कलश संयोजन किया जिसका संचालन प्रसंग समूह के संस्थापक इंजी. विनोद नयन ने किया और अंत मे दीपक चौकसे ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।