आर्थिक जगरूगता कार्यक्रम का हुआआयोजन

जबलपुर दर्पण। संत अलॉयसियस महाविद्यालय द्वारा आर्थिक जागरूकता कार्यक्रम कन्टोनमेंट खालसा हायर सेकेण्डी स्कूल में किया। गया इस कार्यक्रम का उद्देष्य विद्यार्थियों में अर्थव्यवस्था के प्रति
जागरूकता लाना है और विद्यार्थियों को अर्थषास्त्र की उपयोगिता से अवगत करना है इस अर्थषास्त्र अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रश्नमंच नुक्कड़ नाठक, तथा विभिन्न प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया। इस
कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. फा. जी वलन अरासू का मार्गदर्षन रहा। इस उपलक्ष्य पर केन्टोमेंट खालसा की प्राचार्य सुश्री नीता भोमराह, हेमा खण्डेलवाल, रष्मि मिश्रा, राजप्रिय
नोटे -रु39यामिल थी। अर्थषास्त्र, विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रीता
चौहान, डॉ. एन्डोनिमा राबिन,डॉ. रेनू मारकण्डेय, सुश्री दीक्षा जैन उपस्थित थे कार्यक्रम में सहयोग देने मे अमित मिश्रा, श्रुति पंजवानी, अदिती मिश्रा, अषुतो-ुनवजया तिवारी, तान्या वेषत अनुश्री सोनी,एष्वर्या हरि-ुनवजर्याता, श्रुति दुबे साक्षी पाण्डेय, संजय कष्यप, वैषाली यादव श्रेयांष श्रीवास्तव मुकान हरदा निधी तिवारी प्रतीक सोधिया का नाम प्रमुख है।



