अल्पसंख्यक सिख समाज ने सौंपा ज्ञापन

जबलपुर दर्पण। सिख समाज समुदाय ने सिहोरा स्थित कटरा मोहल्ला वार्ड क्रमांक 4 कटरा मोहल्ला पर बने सिख समाज के गुरुद्वारा में बाजू में बने पैलेस में आए एक बाराती शराबी ने तब हद पार कर दी जब वह नशे की मद में चूर जूते पहनकर नंगे सिर श्री गुरुद्वारा साहिब जहां पर पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश है वहां पर जाकर सो गया। सिख समाज के लोगों ने बताया कि यह एक दिन की बात नहीं बल्कि जब जब पैलेस में बरात लगती है। तब तब गुरुद्वारे में शराब एवं बीयर की बोतल अधिकतर टूटे हुए कांच मिलते हैं। जिससे सिख समाज के लोगों में भारी आक्रोश है। आक्रोशित सिख समाज के लोगों ने अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा और उन्होंने ज्ञापन में पैलेस के मालिक के ऊपर उचित कार्रवाई की जाय। साथ ही रुक्मणी और रमन पैलेस को तुरंत बंद कराने की मांग की।
यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। जिस पर हमने ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी सिहोरा को जांच के आदेश दिए हैं और पब्लिक न्यूसेंस के आधार पर नोटिस जारी करेंगे।
अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा
आशीष पांडे



