शातिर वाहन चोर गाड़ाघाट गांव से गिरफ्तार

चार मोटर साईकिल जप्त
जबलपुर दर्पण,क्राईम ब्यूरो। पाटन थाना क्षेत्र के बाईक चोरों को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पाटन थाना प्रभारी आसिफ इकबाल से मिली जानकारी अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की गाडाघाट के दो युवकों ने लाल हवेली के पास माढोताल थाना क्षेत्र के बाईक मैकेनिक को उक्त चोरी की बाईक बेची है। तत्काल गाडाघाट गांव में घेराबंदी करके संदेही रिंकू ठाकुर पिता कंधीलाल ठाकुर निवासी गाडाघाट, राहुल बर्मन पिता धनीराम बर्मन निवासी गाडाघाट को गिरफ्तार करके थाने लाया गया पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दिनांक 16.01.2023 को अपने साथी राहुल बर्मन के साथ खैरी रोंसरा से एक मोटर साईकिल हीरो कम्पनी चोरी किये व तेजगढ दमोह से एक एचएफ डिलक्स मोटर साईकिल व दो मोटर साईकिल बगदरी फाल से 3 माह पहले चोरी की थी जिनको माढोताल थाना क्षेत्र के अपचारी बालक को मोटर साईकिल बेचना बताया दोनो आरोपियो की निशानदेही पर अपचारी बालक को गिरफ्तार करके 4 मोटर साईकिले जप्त कर तीनों आरोपी रिंकू ठाकुर व राहुल बर्मन एंव अपचारी बालक के विरूद्ध कार्यवाही कर मान न्यायालय समक्ष पेश किया गया।
बाईक चोरों की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी आसिफ इकबाल, उनि दुर्गेश मरावी,सउनि साहब सिंह पटेल,अभिमन्यु सिंह,प्रकाश सिंह,अनुराग रैकवार की सराहनीय भूमिका रही।



