रोप स्किपिंग में जबलपुर का उत्कृष्ट प्रदर्शन

जबलपुर दर्पण। राज्य स्तरीय शालेय रोप स्किपिंग प्रतियोगिता सीहोर दिनांक 16 से 19 जनवरी तक आयोजित हुई है जिसमें जबलपुर संभाग ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए 18 गोल्ड के साथ कुल 56 मेडल प्राप्त किए। संभागीय क्रीड़ा अधिकारी आशा सिसोदिया रोप स्किपिंग नोडल केंद्र प्राचार्य एस के शर्मा, नरई नाला प्राचार्य ठाकुर सर, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन , मधुमिता हाजरा, राकेश श्रीवास , निशा ठाकुर,हेमलता तिवारी, सीमा पटेल, गिरीश कांत मिश्रा,बृजेंद्र तिवारी अजय मिश्रा अशोक रायआदि ने सभी खिलाड़ियों एवं उनकी कोच एवं जिला रोप स्कीपिंग एसोसिएशन के सेक्रेटरी सारिका सिंह खान ज्वाइंट सेक्रेट्री दिनेश गौड़ सुधीर अवधिया, आकांक्षा सैनी पूजा सोनकर आदि को बधाई दी।



