माता गुजरी कॉलेज के कम्प्यूटर विभाग द्वारा कम्प्यूटर जागरुकता कार्यक्रम

जबलपुर दर्पण। कम्प्यूटर विभाग की शिक्षिकाओं द्वारा उन्नत भारत अभियान के तहत ग्राम बरबटी में कम्प्यूटर जागरुकता कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें विभागाध्यक्ष डॉ. राजुल जैन द्वारा ग्रामीण बच्चों को कम्प्यूटर की जानकारी प्रदान की गई। उसके बाद प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने सटीक जवाब देकर पारितोषिक प्राप्त किये गये। तत्पश्चात् राष्ट्रगान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान- आयशा बी – कक्षा 7, द्वितीय स्थान- सरगम बर्मन, तृतीय स्थान- छाया पटेल ने प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका माया चक्रवती, नीति तिवारी, विभाग की शिक्षिकाएं हर्षशरण कौर, प्रीति तलवारकर, जतिन्दर कौर, निधि पटेरिया, ज्योति भगत, शिवा सिंह एवं नीता बत्रा इत्यादि का सराहनीय योगदान था।



