किराना व्यापारी को नकाबपोशो ने मारी गोली,आरोपी फरार

मामला माढौताल थाना क्षेत्र का
जबलपुर दर्पण। माढौताल थाना अंतर्गत जागृति हनुमान दरबार मंदिर आईटीआई चुंगी नाका के सामने फुटपाथ पर गरम मसाले एवं किराने की सामग्री दुकानदार छोटू पटेल पिता जमुना प्रसाद पटेल को फिल्मी स्टाइल में दो नकाबपोश युवकों ने गोली मारकर फरार हो गए जबकि माढौताल थाना वारदात की घटना स्थल से चंद कदमों को दूरी पर है।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार दुकान के समीप लगे ट्रांसफार्मर के पास नकाबपोश युवकों ने अपनी गाड़ी खड़ी की वही दूसरे युवक ने किराना दुकानदार के पास जाकर नजदीक से सीने में गोली मार दी और भीड़ का फायदा उठा कर दोनों व्यक्ति फरार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया घटना इतनी अचानक हुई कि किसी को भनक तक नहीं लग पाई ऐसा प्रतीत होता है सारा मामला आपसी रंजिश से जुड़ा है। दुकानदार के पड़ोसियों ने घटना की सूचना थाने में दी वही घटना की तहकीकात करने
सिपाही घटनास्थल पर पहुंचे वही घायल शख्स को आस पास के लोगों के द्वारा तत्काल मेडिकल अस्पताल पहुंचाया।
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि थाने और चौराहे में लगे शासकीय सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े है जिसके कारण अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने इसका फायदा उठाकर दिनदहाड़े गोलीकांड को अंजाम दिया है।



