मुगवानी पुलिस की जुआड़ियों पर कार्यवाही, सात आरोपी गिरफ्तार

गोटेगांव जबलपुर दर्पण । जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देश पर जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। मुंगवानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात जुआड़ियों को रंगे हाथों पकड़ा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार,पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम भण्डारदेव, आमानाला के पास जंगल में कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी गोटेगांव मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने जंगल में घेराबंदी कर दबिश दी और सात व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।पुलिस ने मौके से ₹76,200 नगद, 52 ताश पत्ते, 7 मोबाइल फोन, एक कार और दो मोटरसाइकिलें जब्त की हैं।गिरफ्तार आरोपियों में रूपेश नामदेव निवासी नरसिंहपुर, कमलेश बंजारा निवासी ग्राम धबई, रामकुमार मेहरा जिला रायसेन, प्रशांत वर्मा निवासी सालीचौका, धनराज लोधी निवासी गाडरवारा और कैलाश वंशकार निवासी नरसिंहपुर शामिल हैं।सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 पब्लिक गेम्बलिंग (मध्यप्रदेश) एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गोटेगांव निरीक्षक प्रदीप सराफ, थाना प्रभारी मुंगवानी उपनिरीक्षक संजय सूर्यवंशी, सउनि रफी दहमद, प्रधान आरक्षक करन पटेल, आरक्षक राम डेहरिया, अतुल राजनेगी, विपिन, अतुल एवं अनिल तेकात की सराहनीय भूमिका रही नरसिंहपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में जुआ, सट्टा और अन्य अवैध गतिविधियों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई आगे भी सतत रूप से जारी रहेगी



