जबलपुर दर्पण
संस्कारधानी जबलपुर के शिक्षाविद प्रो. तरुण गुहा नियोगी मुंबई में होंगे मुख्य अतिथि

जबलपुर दर्पण । कमाल पब्लिकेशन, जबलपुर एवं उर्दू गगन संस्था, मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में एक साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन रविवार 19 अक्टूबर को मुंबई में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में संस्कारधानी जबलपुर के प्रख्यात शिक्षाविद और कद्दावर इल्मी-अदबी शख्सियत प्रो. तरुण गुहा नियोगी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम में विमोचन का कार्य पॉपुलर मेरठी साहब के कर कमलों द्वारा किया जाएगा, जबकि अध्यक्षता साहित्यविद अख्तर आज़ाद साहब करेंगे। आयोजन की शुरुआत हाजी फिरोज कमाल जबलपुर करेंगे!



