जबलपुर दर्पण
तहसीलदार ने किया पटाखा दुकानों का निरीक्षण एवं दिए निर्देश

बरेला जबलपुर दर्पण । मेला प्रांगण में लगी हुई पटाखा दुकानों का निरीक्षण आज राजस्व विभाग द्वारा किया गया। जिसमें तहसीलदार शशांक दुबे द्वारा समस्त दुकानों का निरीक्षण कर दुकानदारों के लाइसेंस एवं सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस अवसर पर तहसीलदार द्वारा समस्त दुकानदारों को निर्देश दिए कि वह अपनी दुकानों मैं फायर स्ट्रिंगर सहित रेत से भरी हुई बाल्टिया तथा डब्बों में पानी भरकर रखें तथा नगर परिषद को भी मेला प्रांगण में पटाखा दुकानों के समीप ही फायर ब्रिगेड खड़े करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर आर आई सुधीर सोनी सहित नगर परिषद के सीएमओ संजय पांडे और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।



