नागपुर ने ओडिशा को दी पटखनी

स्व. पंडित वृन्दावन बड़गैया स्मृति लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट केजेएस कप 2021 का मुकाबला जारी
गोवर्धन गुप्ता मैहर। सोमवार को दूसरे दिन नागपुर और ओडिसा की टीमो के बीच मुकाबला हुआ जिसमे टॉस नागपुर के कप्तान अगम कोहली ने जीता , और बल्लेबाजी करने का फैसला लिया नागपुर के बल्लेबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए जोरदार शुरुआत की तथा निर्धारित 20 ओवर में 193 रन का स्कोर खड़ा किया नागपुर की तरफ से नयन चौहान ने 54 बॉल में 82 रनों की शानदार पारी खेली , उनके अलावा मोहनीश कुर्वे ने 11 बॉल में ताबड़तोड़ 33 रनों की पारी खेली जिसमे 5 गगन चुम्बी छक्के शामिल है,194 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी ओडिसा की टीम शुरू से ही दवाब में नजर आई तीसरे ही ओवर में माधव अग्रवाल के रूप में उनकी टीम को पहला झटका लगा उसके बाद निरंतर अंतराल पर विकेट का गिरना जारी रहा तथा पूरी टीम 124 रन पर सिमट गई नागपुर की टीम ने यह मुकाबला 69 रनों से जीता इस जीत के साथ नागपुर ने सेमीफाइनल में जगह बनाई वही इस खेल में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वनाथ गुड्डू चौरसिया , डॉ कैलाश जैन, शिव शुक्ला, मयंक त्रिपाठी, नीरज गर्ग, गोलू जैसवाल, आंनद त्रिपाठी सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।



