डेरी सेक्टर एवं ऐनिमल हसबेंड्री पर बैठक आयोजन

जबलपुर दर्पण। महाकोशल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इंण्डस्ट्री को सी आई आई मालवा जोन इंदौर द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार डेरी सेक्टर एवं एनिमल हसबेंड्री पर एक बैठक 29 जून 2022 को प्रात: 11.00 बजे बिएलेंट फनवेंसन सेंटर इंदौर में आयोजित किया जा रहा है | जबलपुर में दुग्ध उत्पादन की अधिकता एवं उसकी उच्च गुणवत्ता के परिपेक्ष्य में इस बैठक का उपयोग स्थानीय डेरी व्यवसायी तथा इस दिशा में इच्छुक व्यक्तियों हेतु लाभकारी होगा चेम्बर अध्यक्ष रवि गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेश चंडोक, हेमराज अग्रवाल, शंकर नाग्देव, युवराज जैन गढ़ावाल, अखिल मिश्र, अनूप अग्रवाल, अनिल जैन पाली हेल्प डेस्क प्रभारी प्रदीप बिस्वारी ने इस बैठक में उपस्थित हो लाभान्वित होने की अपील की है।



