दमोह जिपं सीईओ अजय श्रीवास्तव,सिंग्रामपुर-गुबरा पहुंचे
निरीक्षण के दौरान लाडली बहना योजना के फार्म भरने वाले केंद्र की व्यवस्था देख की प्रशंसा
सिंग्रामपुर/जबलपुर दर्पण। प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही लाडली बहना योजना के अंतर्गत आज से फॉर्म भरना शुरू हुए हैं। पंचायत स्तर पर फॉर्म भरे जाने के निर्देश शासन ने दिए है जिस पर ग्राम पंचायत गुबरा एवं सिंग्रामपुर में जिला पंचायत सीईओ अजय श्रीवास्तव द्वारा पहुंचकर निरीक्षण किया गया उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत जबेरा में जनपद सीईओ रामेश्वर पटेल व स्टाप के द्वारा बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई है। जिसमें लाडली बहना योजना के लिए 2 दल बनाए गए हैं पहला दल लैपटॉप बायोमेट्रिक द्वारा महिलाओं की ईकेवाईसी करता है साथ ही डीवीटी स्टेटस चेक करता है।यदि सभी चीज सही पाई जाती हैं तो दूसरे दल के पास भेजा जाता है जहां उनके द्वारा लाडली बहना योजना के फॉर्म भरे जाते हैं। और यदि डीबीटी इनेबल नहीं है तो उन्हें बैंक भेजा जाता है फिर दोबारा आने की सलाह दी जाती है। इसके उपरांत महिला से आयुष्मान कार्ड की जानकारी ली जाती है यदि नहीं बना है तो उसे तत्काल ही बनाया जाता है उन्होंने कहा कि सभी सीईओ इस पर विचार करें जिस प्रकार की जबेरा जनपद में व्यवस्थाएं हैं अन्य जगहों पर भी इसी प्रकार की व्यवस्थाएं की जावे ताकि लाडली बहना योजना के फॉर्म जल्द से जल्द भरे जा सके। व आयुष्मान कार्ड भी बन सके। इन पंचायतों में महिलाओं को बैठने और अन्य प्राथमिक व्यवस्थाएं भी ठीक हैं। निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ रामेश्वर पटेल, पंचायत इंस्पेक्टर निरपत सिंह, उपयंत्री एनके अहिरवार, सरपंच भगवानदास यादव, सहित सचिव की उपस्थिति रही।