ठोस आश्वासन के बाद मानें आंदोलनकारी, घंटो तक यातायात व्यवस्था रही बाधित
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। डिंडोरी-अमरकंटक नेशनल हाईवे पर लगभग 2 घंटे तक यातायात व्यवस्था पूरी तरह बाधित रही, कारण की आंदोलनकारी सड़कों में बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे। गौरतलब है कि पिछले महीनों में जिले के बजाग व करंजिया जनपद में अति ओलावृष्टि से फसलें पूरी तरह प्रभावित हो गई थी, महीने भर बीतने के बाद भी शासन प्रशासन द्वारा अभी तक मुआवजा नहीं बांटा गया है। बताया गया कि सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते के नेतृत्व में किसानों ने सागर टोला में सभा आयोजित कर सड़क जाम करते हुए अपनी मांगों को बुलंद करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई जो काफी देर तक सड़क में प्रदर्शन चलता रहा। परिस्थितियों को देखते हुए अपर कलेक्टर डिंडोरी यशोधरन सिंह मौके पर पहुंचकर आंदोलनकारियों को ठोस आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर आंदोलनकारी शांत हुए और यातायात व्यवस्था बहाल हो सका। शांति व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए पुलिस व्यवस्था भी चाक-चौबंद रखी गई थी, पुलिस हर आने जाने वाले संदिग्ध लोगों पर पुलिस की पैनी नजर थी। सागर टोला में आयोजित किसान आंदोलन की सभा को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री परस्ते ने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाकर नियत और निति पर सवाल उठाए।