आनंद विभाग ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय मातृभूमि दिवस

जबलपुर दर्पण। राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग द्वारा नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय मातृभूमि दिवस एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में मनाया गया,जिसमें छात्र छात्राओं ने चित्रकला प्रतियोगिता में पूरे जोश के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,प्रथम स्थान वैष्णवी सिंह,द्वितीय अंजली सिंह,तृतीय अर्पणा नेताम एवं सांत्वना पुरस्कार गीतांजलि धुर्वे,नंदनी मार्को, उमंग सिंह को पुरस्कृत किया गया। आनंदम कार्यकर्ता अंकित कुबेर, श्रीमती मनीषा तिवारी एवं दीप्ति ठाकुर के द्वारा प्राचार्य गीता साहू के निर्देशन में अधीक्षक मोहन पटेल ज्योति मार्को एवं संगीता के सहयोग से वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न कराया जिसमें बेल,आम एवं जामुन के वृक्ष लगाए गए एवं दीप्ति ठाकुर ने मातृभूमि दिवस पर इन्वेस्ट इन अवर प्लेनेट की थीम पर धरती को संरक्षण एवम पोषित करने की सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राओं को शपथ दिलवाई। संगोष्ठी के दौरान मनीषा जी ने कहा कि हमारा अस्तित्व स्वास्थ्य और मानव की संपूर्णता धरती के स्वच्छ पर्यावरण पर निर्भर करती है। अंकित कुबेर ने कहा कि आज हम सभी मातृभूमि दिवस पर मां तुल्य धरती के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करें कि उन्होंने हमारे इस जीवन के लिए सभी आवश्यक चीजे हवा,पानी,भोजन,पर्यावरण प्रदान की है। आभार प्रदर्शन मोहन पटेल के द्वारा किया गया।



