रानी अवंती बाई परियोजना में परामर्श गायत्री दायत्री की बैठक
जबलपुर दर्पण । मुख्य अभियंता रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना बरगी हिल्स मैं परामर्श-दायत्री की बैठक रखी गई ,जिसमें लघु वेतन कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री एवं संभागीय अध्यक्ष अजय दुबे के नेतृत्व में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के संभागीय प्रकोष्ठ अध्यक्ष वैद्यनाथन अय्यर एवं संभागीय प्रकोष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष एवं बरगी नगर प्रकोष्ठ अध्यक्षदिवेंद्र पटेल ने 4 सूत्रीय मांग का एजेंडा प्रस्तुत किया
गैलरी खंड में कार्यरत कर्मचारियों को गम बूट रेनकोट जून माह में दिया जाए, वर्षा पूर्व शासकीय आवासों की नाली की सफाई व्यवस्था कराई जाए, शासकीय कर्मचारियों के लिए नए आवास बनाए जाएं, संघ के लिए कार्यालय आवंटित किया जाए, शासन के नियमानुसार बरगी नगर क्वाटर में निवासरत व्यक्तियों को शासकीय आवास शासन की निम्नदर पर बेच दिया जाए ताकि शासन को राजस्व प्राप्त हो सके और जिन गरीबों के पास रहने के लिए छत नहीं है उन्हें मकान प्राप्त हो सके माननीय मुख्य अभियंता डीएल वर्मा ने संघ को पूर्ण आश्वासन दिया है संघ की मांगों को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाएगा इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति के जिलाध्यक्ष रविंद्र राय संभागीय कोषाध्यक्ष राजेंद्र यादव संगठन मंत्री संतोष पटेल उपकोषाध्यक्ष शिवनारायण साहू सचिव रामविशाल यादव उपस्थित थे ।