प्रियंका चोपड़ा के बाद कटरीना कैफ ने भी छोड़ी फरहान की फिल्म

मुंबई। फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ को लेकर लगातार ऐसी खबरें आ रही है, जो फैंस को निराश कर सकती हैं। पहले से ही यह चर्चा जोरों पर है कि प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म से किनारा कर लिया है, वहीं अब खबर है कि कटरीना कैफ ने भी फिल्म छोड़ दी है। ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ की तरह ही यह फिल्म गर्ल गैंग के रोड ट्रिप की कहानी है। फरहान अख्तर की इस फिल्म में पहले प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ और आलिया भट्ट को कास्ट किया गया था। लेकिन लगता है कि फरहान को अब कास्टिंग की समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है। वैसे, अब खबर है कि मेकर्स इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ की जगह अनुष्का शर्मा और कियारा आडवाणी को कास्ट करने की योजना बना रहे हैं।
फिल्मफेयर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा के बाद कटरीना कैफने भी ‘जी ले जरा’ से किनारा कर लिया है। समझा जा रहा है कि दोनों ही एक्ट्रेसेस के साथ शूटिंग की डेट्स को लेकर प्रॉब्लम हुई है। इस फिल्म की शूटिंग अब तक शुरू हो जानी चाहिए थी, लेकिन लगातार देरी के कारण एक्ट्रेसेस की दूसरे प्रोजेक्ट्स के साथ डेट क्लैश हो रही है।



