परिवार में कोई मतभेद नहीं: शरद पवार

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में अप्रत्याशित टूट से न केवल महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा भूचाल आया है, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी इसका असर पड़ना तय माना जा रहा है. महाराष्ट्र की सियासत में हाल ही में घटे नाटकीय घटनाक्रम पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता शरद पवार ने एनडीटीवी संग खास बातचीत की. शरद पवार ने एनडीटीवी संग बातचीत में कहा कि अभी तक मैंने किसी से संपर्क नहीं किया है. मैं अभी सतारा के लिए निकल रहा हूं. इस बारे में मैंने कल से किसी से संपर्क नहीं किया।
एनसीपी नेता शरद पवार ने साथ ही कहा कि कानूनी मुद्दों के बारे में, मुझे नहीं पता. फिलहाल हमारे प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल परामर्श कर रहे हैं और यह जानकारी इस समय केवल उनके पास उपलब्ध होगी. बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक होगी. कल मुझसे संपर्क करने वालों में ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, केजरीवाल, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, कर्नाटक के सीएम, स्टालिन शामिल हैं और हमने चर्चा की है कि हम मिलेंगे।



