बारिश के चलते कभी भी विधुत पोल में शार्ट सर्किट के कारण हो सकती है बड़ी अग्नि दुर्घटना

जबलपुर दर्पण। आज कलेक्ट्रेट कार्यालय जनसुनवाई में शिकायतकर्ता राहुल कनोजिया ने मेसर्स नम्रता ट्रेडर्स, दाना गोदाम, नवभारत प्रेस के सामने के संचालक देवेन्द्र बाजपेयी गुड्डू के द्वारा सड़क पर लगा बिजली के विद्युत पोल को आईल दुकान के अंदर करने एवं बारिश के चलते कभी भी शार्ट सर्किट के कारण बड़ी अग्नि दुर्घटना की शिकायत की है , और ये भी बताया है कि पहले भी कई बार म.प्र.पूर्व क्षेत्र वि.वि.कं.लि. के मुख्य अभियंता एवं कार्यपालन अभियंता से भी शिकायत की लेकिन उन्होनें अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई, जिसके कारण आज मुझे कलेक्टर सौरभ सुमन महोदय के समक्ष जनसुनवाई में खड़े होना पड़ा।
राहुल कनोजिया ने बताया कि मेसर्स नम्रता ट्रेडर्स, दाना गोदाम, नवभारत प्रेस के सामने के संचालक देवेन्द्र बाजपेयी गुड्डू ने सड़क पर लगा बिजली का विद्युत पोल आईल दुकान के अंदर कर लिया है, दुकान में आइल का विक्रय किया जाता है, जिसमें बड़ी मात्रा में आइल का भंडारण रहता है बारिश के चलते कभी भी विद्युत पोल में शार्ट सर्किट के कारण बड़ी अग्नि दुर्घटना हो सकती है जिससे दुकान के आसपास बड़ी संख्या में व्यापार होता है वहां हमेशा लोगों का बड़ा समूह एकत्रित रहता है। आग लगने की घटना एवं जान माल की हानि हो सकती है।
शिकायतकर्ता राहुल कनोजिया ने कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में कलेक्टर सौरभ सुमन महोदय से जल्द से जल्द मेसर्स नम्रता ट्रेडर्स, दाना गोदाम, नवभारत प्रेस के सामने के संचालक देवेन्द्र बाजपेयी उर्फ गुड्डू पर कार्यवाही की जाये जिससे आने वाले समय में बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।



