डॉ. स्वामी दास जी महाराज की सक्रियता ने मंदिर को नया रूप और महत्व किया प्रदान

जबलपुर दर्पण। आशीर्वाद देने के लिये स्वयं नगर भ्रमण पर निकलते है एवं सभी नगरवासी भगवान के भोलेनाथ से आशीर्वाद की कामना करते हैं, भक्तों का ऐसा विश्वास है कि जब भी शाही सवारी यात्रा में कुछ भी मांगते है तो उन्हें अवश्य प्राप्त होता है यह किसी सांगात से कम नहीं है।
शाही सवारी यात्रा मार्ग – यह शाही यात्रा उज्जैन के महाकाल भगवान की तरह अपने गर्भगृह से निकलकर 17 जुलाई दिन सोमवार को प्रात: 10.00 गुप्तेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर, शाक्ति नगर चौक, कृपाल बीक, हाथीताल, हितकारिणी स्कूल, अनगढ़ महावीर मंदिर, आदिशंकराचार्य चाक (छोटी लाईन), शास्त्री ब्रिज, इस गंजीपुरा, फुहारा से होते हुए मिलानीगंज रामलीला मदान ने यात्रा का समापन होगा।
शाही सवारी की प्रतीक्षा करते हैं नगरवासी, जगह-जगह होती है पूजा अर्चना- भगवान श्री गुप्तेश्वर महादेव जी की शाही सवारी के पूजन अर्चन के लिये जगह-जगह भगवान के स्वागत के द्वार बनाये जाते हैं और “पूजन अर्चन किया जाता है, नगस्यासियों की धार्मिक भावना और भक्ति के प्रति होकर शाही सवारी के आगमन पर साजसज्जा आदि की विशेष व्यवस्थाएँ करते हैं। और भक्त इस सवारी यात्रा की बेसब्री से प्रतीक्षा करते हैं. इस सवारी यात्रा में भगवान के सचल रूप की सवारी गुप्तेश्वर धाम से निकलेगी।
नंदी चौक में होगी गुप्तेश्वर महादेव जी की महाआरती गुप्तेश्वर भगवान के द्वा नदी चाक (शक्तिनगर चौक) पर भक्तों द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया। जिस दौरान भगवान के आगमन पर पुष्पों की वर्षा, डमरू एवं शंखनाद से भगवान की अगवाई की जायेगी।
संत समाज करेगा शाही यात्रा की अगुआई प्रमुख रूप से पूज्य संतगण डॉ. स्वामी नृसिंहदास जी, महामण्डलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि जी महाराज, स्वामी रामदास जी महाराज दीवानी काल जी महाराज, स्वामी पगलानंद जी डॉ. स्वामी राधेचतन्य जी. साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी. स्वामी राजारान महाराज, स्वामी चन्द्रशेखरानंद जी, स्वामी रामजी शरण महाराज, आचार्य कृष्णकांत चतुर्वेदी तथा अन्य महात्मा गा आचार्य पंडित श्रद्धालुजन समुदाय सम्मलित होंगे।
पत्रकार वार्ता में शाही सवारी यात्रा के अध्यक्ष गुप्तेश्वर पीठाधीश्वर ही स्वामी मुकुन्ददास जी महाराज. मार्गदर्शक डॉ. स्वामी नृसिंहदास जी महाराज, डॉ. कैलाश गुप्ता (गुप्तेश्वर ट्रस्ट प्रबंध न्यासी) जगत बहादुर सिंह “अन्नू (महापौर) एवं शाही सवारी यात्रा के संयोजक पं. द्वारका प्रसाद मिश्रा. पं. पाण्डे आदि ने जानकारी दी।
शाही यात्रा के आयोजक श्री गुप्तेश्वर मंदिर परिवार के श्री दिलीप अग्रवाल, प्रशांत मिश्रा पिंकी अग्रवाल, डॉ. वसंत मिश्रा, एड. उत्कर्ष रावत, एड. राजेश तिवारी, रूपभ मिश्रा आदि ने संस्कारधानी वासियों से भगवान की शाही सवारी यात्रा में दर्शन पूजन एवं उपस्थिति की अपील की।
शाही सवारी यात्रा समिति की सहयोगी संस्थाऐं गुप्तेश्वर सेवा समिति, राम मंदिर मदन महल सनातन धर्म महासभा, समन्वय परिवार, माँ व देवी यात्रा समिति, मॉ देवी तीर्थ यात्रा समिति परिषद, रामलीला समिति गढ़ा. रामलीला समिति गोविन्दगंज, नृसिंह मंदिर गीताधाम परिवार माँ नर्मदा समिति आदि ने उपस्थिति की अपील की है।



