नाबार्ड ने महिलाओं को खान पान सामग्री की वितरित

जबलपुर दर्पण। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (एनएबीएआरडी) के माध्यम से लोक कल्याण भूमिका समिति (एलकेबीएस) द्वारा संचालित परियोजना (एलईडीपी) में जुड़ी स्व.सहायता समूह की महिलाओं के लिए 1 डेमो यूनिट का उद्घाटन नाबार्ड के 42 वीं स्थापना समारोह के अवसर पर किया गया। इस कार्यक्रम में नाबार्ड के डीडीएम अपूर्व गुप्ता, स्थानीय पार्षद श्री सोनकर एवं संस्था एलकेबीएस की अध्यक्ष सुश्री रेखा कुशवाहा एवं उनकी पूरी टीम का सहयोग रहा। नाबार्ड के इस कार्यक्रम में लोक कल्याण भूमिका समिति के द्वारा खान पान परियोजना डेमो यूनिट के लिए संस्था द्वारा सभी प्रकार के खाने में उपयोग होने वालें सामान दिए गए जिसमें बर्तन, गैस, चूल्हा भट्टी वगैरह सभी सामान थे साथ ही कुछ महिलाओं को हाथ के ठेले दिए गए जिससे महिलाएं अपनी आजीविका खान पान के माध्यम से संचालित करेगी। कुछ महिलाओंद्वारा टिफिन दिए जा रहे हे एवं ठेले के माध्यम से चाय एवं नाश्ते का कार्य महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है इस कार्यक्रम में अपूर्व गुप्ता द्वारा नाबार्ड के 42 वीं स्थापना समारोह के अवसर पर सभी को शुभकामना दी एवं परियोजना के बारे में विस्तार से बताया साथ ही सुश्री रेखा कुशवाहा द्वारा समूह की महिलाओं को इस परियोजना से जोड़कर वैâसे उनकी आजीविका को बढ़ाना है यह पूरी जानकारी दी।
नरेंद्र शर्मा द्वारा सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया और लोक कल्याण भूमिका समिति के सभी कार्यकर्ता संगीत विश्वकर्मा, सुनील सैनी, अमर एवं विनय का योगदान रहा।



