एम्स दिल्ली में लाइन में लगने से मिलेगा छुटकारा, पार्किंग में फास्टैग से होगा भुगतान
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज दिल्ली में सिर्फ इलाज के लिए ही नहीं बल्कि पार्किंग के लिए भी लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता है. हालांकि अब पार्किंग में भी लोगों को बड़ी सुविधा मिलने जा रही है. एम्स में पार्किंग का शुल्क अब फास्टैग से किया जा सकेगा.इस बारे में एम्स प्रबंधन की ओर से बताया गया कि अस्पताल परिसर में सशुल्क पार्किंग के लिए फास्टैग भुगतान की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. यह कैशलैस डिजिटल भुगतान प्रणाली पेटीएम भुगतान बैंक और एम्स पार्किंग का प्रबंधन करने वाले अधिकृत ठेकेदार के बीच एक सहयोग है।
बता दें कि एम्स में वर्तमान में फास्टैग आधारित भुगतान 3 पार्किंग स्तर के लिए सक्रिय हैं. यह प्रणाली पार्किंग शुल्क का भुगतान करने के लिए लंबी कतारों से छुटकारा दिलाने में मदद करेगी साथ ही मरीजों के लिए परेशानी मुक्त पार्किंग की भी सुविधा प्रदान करेगी. इससे रोगी की सुविधा को बढ़ावा देने, यातायात प्रवाह को सुव्यवस्थित करने और व्यस्त सुबह के घंटों के दौरान भीड़भाड़ और इंतजार के समय को कम करने में मदद मिलेगी ।



