शूटर्स पिस्टल के इवेंट में भाग लेकर करेंगे मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व

जबलपुर दर्पण। 20 नवंबर से प्रारंभ होने वाली 65वीं नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में गन फॉर ग्लोरी शूटिंग अकादमी से कुल 73 शूटर्स भाग लेंगे जिन में से 42 शूटर्स राइफल के इवेंट में एवं 31 शूटर्स पिस्टल के इवेंट में भाग लेंगे तथा मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इन शूटर्स में से कुल 8 शूटर्स व्यक्तिगत इवेंट के साथ साथ टीम इवेंट में भी खेलेंगे। अकादमी से पहली बार इतने शूटर्स का चयन टीम इवेंट में खेलने के लिए हुआ है। नेशनल कॉम्पीटीशन में भाग लेने वाले सभी शूटर्स गन फॉर ग्लोरी शूटिंग अकादमी में कोच श्री निशांत नाथवानी से प्रशिक्छण प्राप्त कर रहे हैं। टीम इवेंट में भाग लेने वाले शूटर्स के नाम इस प्रकार हैं। राइफल, श्रेया अग्रवाल, गौतमी भनोट,रामयानी बघेल। पिस्टल, महिमा तुरही अग्रवाल, आर्ना राजपूत, मेल्विन पोर्टर एवं निशांत बावरिआ भाग ले रहे है।



