समाज को शर्मसार करने वाले दरिंदो को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएः ज्ञापन सौंपा

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेष जागरूक क्रिष्चियन मंच के जिलाध्यक्ष राॅबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आज जागरूक क्रिष्चियन मंच के द्वारा माननीय राष्ट्रपति महोद्या जी के नाम कलेक्टर महोद्य जबलपुर जिला के द्वारा तहसीलदार नीलिमा राजनवाल को एक ज्ञापन सौंप कर मणिपुर में जो बेवस महिलाओं के साथ दरिंदगी या यूं कहे कि घिनौना दुष्कर्म किया गया उन सभी अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने हेतु ज्ञापन सौंप कर मांग की गई।
जागरूक क्रिष्चियन मंच ने आगे बताया कि मणिपुर में बेवस महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनके शरीर के साथ छेड़छाड़ करने और उन्हे प्रताड़ित करने के साथ ही वहां के गिरजाघरों/चर्चों को जलाया गया। और साथ ही वहां के पादरियों एवं धर्म बहिनों को प्रताड़ित किया जा रहा है। जिस वजह से मणिपुर में महिलाओं के साथ ही पादरी एवं धर्म बहिने सुरक्षित नहीं है। जिन अपराधियों की वजह से देष में अषांती का माहोल बन रहा है और समाज शर्मसार हो रहा है ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले दोषियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए। जिसे रोकने के लिए हर समाज और धर्म को आगे आकर आवाज उठानी चाहिए। जिससे इस प्रकार की घटना दोबारा देष के किसी भी कोने में न दोहरई जा सके। इन मांगो के साथ जागरूक क्रिष्चियन मंच ने ज्ञापन सौंपा।
जागरूक क्रिष्चियन मंच के जिलाध्यक्ष-राॅबर्ट मार्टिन, जेम्स एन्थोनी, क्रिस्टोफर नरोन्हा, गुडविन चाल्र्स, अल्बर्ट अन्थोनी, रिंकू पीटर, फिलिप अन्थोनी, श्रिल इक्का, क्लेमेंट पायस, एनोस विक्टर, विन्सेंट लाल, लाॅरेन्स मार्टिन, जेरोम फिलिप, सुधीर पावेल, जाॅन बास्को, जेरोम लाजरस, आनंदराज अन्थोनी, विषाल राव, विक्की, नवनीत आदि ने माननीय राष्ट्रपति महोद्या से मांग की है कि मणिपुर में महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने वाले, गिरिजाघरों को जलाने वाले सभी दरिंदो/अपराधियों को दंडित किया जाए जिससे समाज के साथ ही देष में शांति का वातावरण बना रहे।



