विधिक सेवा प्राधिकरण लोक अदालत शिविर में 90 प्रकरणों मै किया गया निराकरण

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत लोक अदालत शिविर का आयोजन तहसील कार्यालय परिसर सभाकक्ष में आयोजित किया गया। लोक अदालत शिविर के माध्यम से 90 प्रकरणों का निराकरण किया गया। समाधान आपके द्वार योजना के अंतर्गत तहसीलदार शशांक दुबे, नायब तहसीलदार जगभान शाह उईके सहित विद्मुत विभाग के अंजनी पटेल, मनीष मिश्रा, वन विभाग अबरार खान, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक सचिव, सहित अन्य अधिकारियों ने राजस्व विभाग, विद्युत विभाग, वन विभाग, एवं न्यायालय लंबित अपराधिक, दीवानी प्रकरणों का निराकरण किया गया। अपराधिक मामलों के अंतर्गत समस्त प्रकार के मामले जो विधि समझौता योग्य मामलों मै निराकरण किए गए। लोक अदालत शिविर मैं विधिक सेवा प्राधिकरण पीएलबी राजेश पटेल, आर आई अनिल पांडे, अनित श्रीवास्तव, रमेश बर्मन शिविर में अपनी सेवाएं देने के लिए उपस्थित रहे।



