पुतिन ने समुद्र में उतारी ‘खुफिया’ पनडुब्बी, परमाणु मिसाइलों से है लैस

रूस । रूस ने समुद्र में अपनी खतरनाक पनडुब्बी को उतार दिया है. ये एक परमाणु पनडुब्बी है, जिसमें 10 हजार किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हमला करने वाली हाइपरसोनिक मिसाइलें लगाई जा रही हैं. इन मिसाइलों को जिरकोन मिसाइल के तौर पर जाना जाता है, जिसकी रेंज 900 किलोमीटर तक है. मिसाइलों को न्यूक्लियर वॉरहेड यानी परमाणु बमों से लैस किया जा सकता है।
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने यासेन-एन क्लास की पनडुब्बी को समुद्र में उतारा है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इन दिनों पश्चिमी मुल्कों को अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं. इसलिए हथियारों का प्रदर्शन हो रहा है. रूस की जिरकोन मिसाइल नए जमाने ही हाइपरसोनिक मिसाइल है, जिसे ‘सुपर वेपन’ के तौर पर जाना जाता है. पुतिन का कहना है कि इस तरह की मिसाइल दुनिया के किसी देश के पास नहीं है. जिरकोन मिसाइल एक हाइपरसोनिक मिसाइल है. इसकी रफ्तार ध्वनि की आवाज से नौ गुना ज्यादा है. ये 30 फीट लंबी है. ये मिसाइल कितनी खतरनाक है. इसका अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि अगर इसे लॉन्च किया जाए, तो पांच मिनट में ही ये लंदन तक हमला कर सकती है. यूक्रेन युद्ध की शुरुआत होने के बाद से ही रूस पश्चिमी मुल्कों को डराने के लिए हथियारों के जरिए ताकत दिखा रहा है।



