पहले हफ्ते के आखिरी दिन ‘गदर 2’ को लगा झटका 7 दिन में 300 करोड़ से इत्तु सा चूकी

मुंबई। अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ के साथ रिलीज हुई। गुरुवार को पहले हफ्ते के आखिरी दिन दोनों ही फिल्मों की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है। वीकेंड और स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के बाद एक दिन पहले बुधवार को भी ‘गदर 2’ की कमाई में करीब 41% की कमी आई थी। जबकि गुरुवार को एक बार फिर इसकी कमाई में 28% की गिरावट है। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘गदर 2′ ने गुरुवार को 23.28 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। इस तरह 7 दिनों में इस फिल्म ने 284.63 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। गदर 2’ विदेशी बाजार में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 7 दिनों में इस फिल्म ने विदेशों में 33.10 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। भारत में जहां सनी देओल की इस फिल्म ने 284.63 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है, वहीं इसका ग्रॉस कलेक्शन देश में 335.90 करोड़ रुपये है। इस तरह देश और विदेश की कमाई मिलाकर ‘गदर 2’ ने पहले हफ्ते में 369 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।
भारत-पाकिस्तान के 1971 के कालखंड पर बनी ‘गदर 2’ मेंसनी देओल और अमीसा पटेलके साथ उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, मनीष वाधवा और गौरव चोपड़ा भी हैं। तारा सिंह और सकीना की कहानी इस बार अपने बेटे जीते को पाकिस्तान से वापस लाने की है। बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर 2’ ने ओपिनंग डे से ही रेकॉर्ड स्तर पर कमाई की है। पहले दिन 40.10 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म ने 15 अगस्त को 55.40 करोड़ रुपये कमाए थे। लेकिन इसके बाद से ही वीकडेट में फिल्म की कमाई में गिरावट शुरू हो गई। ऐसा लग रहा था कि यह फिल्म अपने पहले हफ्ते में ही 300 करोड़ रुपये कमा लेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि, यह भी तय है कि शुक्रवार को यह 300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।



