केवलारी विधायक ठा.रजनीश हरवंश सिंह जी ने न्याय सत्याग्रह में सहभागिता किया

सिवनी जबलपुर दर्पण। मंगलवार को केवलारी विधायक ठा.रजनीश हरवंश सिंह जी ने अशोकनगर में न्याय सत्याग्रह में सहभागिता किया ।
अशोकनगर के मंडी प्रांगण में मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय जीतू पटवारी जी के खिलाफ झूठी एफआईआर के विरोध में अशोकनगर में न्याय सत्याग्रह का आयोजन किया गया केवलारी विधायक ठा.रजनीश हरवंश सिंह जी ने प्रदेश कांग्रेस जनों के द्वारा मध्यप्रदेश की जनविरोधी मोहन यादव सरकार की जन विरोधी नीतियों के अन्याय, झूठ, और षड्यंत्र के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद की। मोहन यादव सरकार पिछड़ों एवं दलित पर लगातार अत्याचार, दुराचार एवं लोकतंत्र को कुचलने सामाजिक न्याय को दबाने भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का काम कर रही है और कांग्रेसियों के ख़िलाफ़ झूठे मुकदमे दर्ज कर सत्य और संघर्ष की आवाज को कुचलने का काम कर रही है।भारतीय जनता पार्टी की सरकार न्याय की आवाज को दबाने के लिए झूठ और दमन का सहारा ले रही है। यह सिर्फ एक आंदोलन नहीं, बल्कि सत्य और न्याय की पुनर्स्थापना की लड़ाई है। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा लोकतंत्र का गला घोंटने, विपक्ष की आवाज दबाने और जनहित के मुद्दों से ध्यान भटकाने के हर प्रयास का हम डटकर विरोध करेंगे। न्याय सत्याग्रह के आयोजन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जी, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी जी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार जी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी सहित सभी विधायक गण एवं प्रदेश प्रदाधिकारियों समेत समस्त संगठन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थिति रही ।



