बामसेफ 32 वे राज्य अधिवेशन में उमड़ी भारी भीड़

जबलपुर दर्पण। पी एस एम कॉलेज के सभागार में 32 वे बामसेफ एवं राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ के राज्य अधिवेशन में उमड़ी कार्यकर्ता की भारी भीड़ रहीं,केंद्र सरकार द्वारा ओबीसी की जातिगत जनगणना करवाने और पुरानी पेंशन योजना के समर्थन व ईवीएम मशीन से वोट घोटाला, यूनिफॉर्म सिविल कोड , डीलिस्टिंग के विरोध में आंदोलन करने के लिए ओबीसी एससी एसटी और माइनोरिटी के कार्यकर्ताओ को संगठित सकती का निर्माण कर अपनी समस्याओं का हल निकालने के निर्देश देते हुए संविधान के बचाने के लिए जान तक देना चाहिए ऐसा सफल अधिवेशन सफल पूर्वक संपन्न हुआ, क्रयाक्रम की अध्यक्षता बामसेफ केंद्रीय समिति सदस्य संजय बोरकर ,मंच संचालन आरपी पोरवाल,मुख्य अतिथि एच एन रेकवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष आदिवासी एकता परिषद व राम लखन सोनी राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के साथ वक्ताओं में रामराज पटेल, ई प्रवीण गजभिए, वि के सिंह , राम मिलन पटेल,भारत बहेरिया ,एड परमानंद साहू, एड त्रिलोक सोनकर , सरजी राव सहारे , आयु प्रेमलता शैल, डॉ जीएस मारको आदि वक्तो ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद डोंगरे, वीर सिंह राणा, बी आर भुमरकर, संदेश झिलपे, विनय भगत, अमित कठेरिया , अनिल वंशकार ,सुधीर नांदेकर, चन्द्र शेखर उर्कुड़े, रमन पटेल, एड रविकांत भगत , छोटे भाई कुर्मी , देवकरण कुशवाहा आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में एहम भूमिका निभाई ।



