मधुमेह रोग की रोकथाम एवं बचाव विषय पर कार्टून प्रदर्शनी एंव व्याख्यान

जबलपुर दर्पण। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के तत्वावधान में जबलपुर के प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट राजेश दुबे द्वारा बनाई गई कार्टूनों की प्रदर्शनी दो मई से ब्लॉक नंबर 16 शक्ति भवन जबलपुर स्थित केंद्रीय ग्रंथालय में आयोजित है जिसका उद्घाटन दोपहर एक बजे होगा| जिसमें मधुमेह रोग की रोकथाम एंव बचाव विषय पर कार्टूनों की एक श्रृंखला प्रदर्शित की जायेगी|यह प्रदर्शनी 2 से 4 मई तक रहेगी | एमपी पावर मैनेजमेंट के सीजीएम राजीव गुप्ता ने बताया कि 3 मई को अपरान्ह 4 बजे जबलपुर के प्रसिद्ध डायबिटीज विशेषज्ञ डॉक्टर विशाल कस्तवार मधुमेह रोग की रोकथाम व बचाव विषय पर एक व्याख्यान भी प्रस्तुत करेगें | एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के डीजीएम आलोक श्रीवास्तव ने सभी बिजली कंपनियों के कार्मिकों और उनके परिजनों से प्रदर्शनी का अवलोकन करने और व्याख्यान का लाभ उठाने की अपील की है|



