थैलेसीमिया और सिकिलसेल पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

जबलपुर दर्पण। मध्यप्रदेश में थैलेसीमिया व सिकिलसेल पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला पहली बार जबलपुर में आयोजित होने जा रही है। जिसमें संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा पीड़ितों आवश्यक उपचार संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी और इस बीमारी की रोकथाम के जरूरी उपाय बताए जाएंगे।आपको मालूम होगा की विगत 5 वर्षो से हमारी संस्था जबलपुर में थैलेसीमिया व सिकीलसेल से पीड़ितों के बेहतर उपचार के लिए उन्हें विशेषज्ञ चिकित्सकों से आवश्यक परामर्श व उपचार उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य करते हुए आ रही है। इसी क्रम में राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी यह 2 दिवसीय आयोजन वृहद रूप में 16 व 17 सितंबर 2023 थैलेसीमिया व सिकिलसेल राष्ट्रीय कार्यशाला एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर मानस भवन राइट टाउन जबलपुर में होने जा रहा है। कार्यशाला में हिस्सा लेने के लिए विशेषज्ञ दिल्ली, गुड़गांव, बैगलोर, लुधियाना, इंदौर से आ रहें हैं, जिसमें जबलपुर के डॉक्टरों भी पीड़ितों का परीक्षण कर उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान करने का कार्य करेंगे। इस दौरान आमजन को इन बीमारी के विषय में जागरूक कर उनकी जिज्ञासा को दूर करने की जरूरी जानकारियां प्रदान करवाई जाएगी। जबलपुर में 257 और पूरे मध्यप्रदेश में करीब 10 हजार थेलेसिमिया पीड़ित मरीज हैं।
इस दौरान अजय घोष, सरबजीत सिंह नारंग, विकास शुक्ला, पंकज सिंघई, डॉ संजय असाटी , सी के ठाकुर, शैलेश जैन, मोहित दुबे, कौशल दीक्षित,राहुल तिवारी भीष्म सदानंदानी आदि उपस्थित थे।



