पेंशनर्स ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर कमिश्नर कार्यालय में किया प्रदर्शन

जबलपुर दर्पण। पेंशनर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आज जनपुर जिले के पेंशनर्स पदाधिकारियों ने अपनी 3 सूत्रीय लम्बित मांगों के लिए संभागीय कमिश्नर कार्यालय के समक्ष बरसते हुए पानी में भी प्रदर्शन करके माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम अपना मांग पत्र जबलपुर संभाग के अपर आयुक्त (आई.ए.एस.) श्री अमर बहादुर सिंह को सौंप कर मांग की है कि पेंशनर्स की लम्बित मांगों की पूर्ति के संबंध में संगठन के मांग पत्र को यथाशीघ्र म.प्र.शासन की ओर भिजवाने का कष्ट करें। अधिकारी महोदय ने संगठन के पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया की संबंधित मांग पत्र को यथाशीघ्र म.प्र. शासन को आवश्यक सिपारिश के साथ भेज दिया जायेगा। जिसमें विशेष रूप से 1. राज्य के पेंशनर्स को केन्द्र के समान चिकित्सा सुविधा निःशुल्क रूप से प्रदाय की जायें 2 छत्तीसगढ़ राज्य पुर्नगठन अधिनियम 2000 की धारा 49 (6) को विलोपित कराई जायें 3. पेंशनर्स को 2019 से केन्द्र के समान देय तिथि से अर्थात 1 जनवरी एवं 1 जुलाई को मंहगाई राहत के आदेश जारी हो आदि, कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष एवं प्रांतीय महामंत्री श्री एच.पी. उरमलिया. अरूण सलारिया शेषमणि पाण्डेय, मोहन अग्रवाल, उमेश दुबे, ए. के. शुक्ला, एस.पी. शुक्ला, आर. एस. साहू, डॉ. एस.पी. सिंह, पीयूष वर्मा, सी.एल. दोहरे, एम.डी. नामदेव, प्रकाश गर्ग, श्रीकांत बाजपेयी. सुरेन्द्र श्रीवास्तव, आर. के. श्रीवास्तव, रमेश कहार, जे. पी. यादव, प्रवीण चड्डा, जी.पी. सराव आदि उपस्थित रहें तथा पदाधिकारियों ने अपर आयुक्त महोदय के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।



