निर्दलीय प्रत्याशी को लेकर क्षेत्र के युवाओं में दिख रहा काफी उत्साह
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों में इन दिनों काफी उत्साह देखा जा रहा है, उत्साहित होकर सेंकड़ों युवा समर्थक गांव-गांव जाकर प्रचार-प्रसार करने में जुटे हुए हैं। युवा नेता की अगवाई में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे रूदेश परस्ते को इन दिनों भारी जन समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है। गौरतलब है कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 104 में निर्दलीय प्रत्याशी रूदेश परस्ते को समर्थन देने के लिए पिछले दिनों दर्जनों ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर नारेबाजी की गई। इन दिनों राजनितिक सरगर्मियों के बीच निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक गांव-गांव में जाकर जनसमर्थन मांग रहे हैं। राजनीतिक गलियारों सहित गली मौहल्लों में निर्दलीय प्रत्याशी की चर्चा होना अब शुरू हो गई है, हजारों लोग विधानसभा क्षेत्र में अपनों की सरकार बनाने की बात कह रहे हैं। बताया गया कि विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक है, मद्देनजर प्रत्याशीयों के जनसंपर्क भी तेज़ हो गए हैं। क्षेत्र में अबकी बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है, जहां निर्दलीय प्रत्याशी रूदेश परस्ते की दावेदारी मजबूत दिख रही हैं। 2023 के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 104 में राजनीतिक समीकरण बिगड़ सकते है, जहां चुनावों में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। पिछले दिनों निर्दलीय प्रत्याशी श्री परस्ते के लिए बैगा बाहुल्य क्षेत्र तातर से धुरकुटा, दावनी से सिलपिड़ी तक मोटरसाइकिल रैली निकालकर दर्जनों युवाओं ने मतदाताओं से जनसंपर्क किया। शनिवार को जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कुकर्रामठ के साप्ताहिक हाट बाजार में जनसभा व रैली को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है, जहां निर्दलीय प्रत्याशी के उद्बोधन सुनने हजारों की संख्या में लोग पहुंच सकते हैं।