विचारधारा हमारी पूंजी एवं कार्यकर्ता ही हमारी की शक्ति हैं:अभिलाष पांडे

जबलपुर दर्पण। भाजपा आज देश ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है जिसमें पार्टी का सर्वेसर्वा कार्यकर्ता होता है जो राष्ट्रवाद की विचारधारा को मन में लेकर आगे बढ़ रहा है और यह सर्वविदित है कि विचारधारा हमारी पूंजी एवं कार्यकर्ता ही भाजपा की शक्ति है यह बात उत्तर विधानसभा प्रत्याशी अभिलाष पांडे ने मंडलों के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही ।अभिलाष पांडे ने कहा कि शुरुआत में पूरे देश में मात्र दो लोकसभा सीटें हमारे पास थी परंतु आज भाजपा की केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार माननीय मोदी जी के नेतृत्व में है तथा कई राज्यों में हमारी सरकार है और यह सब करोड़ों कार्यकर्ताओं के बल पर है, भाजपा ही एक ऐसा दल है जिसमें सामान्य कार्यकर्ता भी देश का प्रधानमंत्री और किसान का बेटा भी प्रदेश का मुख्यमंत्री बन सकता है अन्यथा देश की अन्य पार्टियों में परिवारवाद हावी है एवं परिवार ही पार्टी हैं जिसके कारण वे सिर्फ परिवार का विकास कर पाए हैं ।
अभिलाष पांडे ने कहा कि हमारे प्रत्येक कार्यकर्ता के मन में राष्ट्रवाद की विचारधारा है, हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है इस कारण देश की जनता आज हमारी ओर विश्वास की नजर से देख रही है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश विश्वगुरु बनेगा जिसमे भाजपा कार्यकर्ताओं का भी अहम योगदान होगा जो अपने अपने क्षेत्रों में भाजपा का झंडा बुलंद कर रहे हैं।अभिलाष पांडे ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी पूरी शक्ति के साथ विधानसभा चुनाव में उतरा है एवं निश्चित तौर पर प्रत्येक बूथ में काम कर रहा है जिसके बल पर उत्तर विधानसभा का चुनाव जीतेंगे एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार होगी ।
अभिलाष पांडे ने स्वामी विवेकानंद मंडल, कुशाभाऊ ठाकरे मंडल, चन्द्रशेखर आजाद मंडल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया।मंडलों के कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, पूर्व मंत्री शरद जैन, प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, पूर्व महापौर सदानंद गोडबोले, स्वाति गोडबोले, सुधीर नायक, शरद अग्रवाल, जितेंद्र पाटीदार, कमलेश अग्रवाल, धीरज पटेरिया, अतुल जैन दानी, योगेश विलोहा, संतोष ललवानी, रिंकू जैन, रोहित जैन, हर्षित सिंघई, आनंद मिश्रा, पिंटू पटेल, रनेश खरे, समरजीत फौजदार, शुभम रजक, हर्षित राय एवं उत्तर विधानसभा में निवासरत समस्त पार्षद, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।



