
हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करे वाहन चालक
मंडला दर्पण। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एवं सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु दर पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक रजत सक्लेच के निर्देशन पर ज़िले भर में यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।
यातायात पुलिस ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओ में होने वाली मृत्यु दर को रोकने के लिए विशेष रूप से दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने एवं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।इसके साथ साथ जागरूकता अभियान एवं चलानी कार्रवाई भी की जा रही है। वाहन चालकों में जागरूकता के लिए विभिन्न मेलों ,बाज़ार, स्कूल ,कॉलेज सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।कार्रवाई के दौरान यातायात पुलिस ने 16 से अधिक वाहनों पर कार्यवाही कर 4600 रुपए जुर्माना वसूल किया।
यातायात पुलिस वाहन चालकों से अपील की है कि वे दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगावे।