हिन्दी विद्यापीठ द्वारा सम्पादक अजय जैन ‘विकल्प’ मप्र के अध्यक्ष मनोनीत
इन्दौर । सम्पादक, साहित्यकार और वरिष्ठ पत्रकार अजय जैन ‘विकल्प’ को साहित्यिक दायित्व के रूप में विक्रम शिला हिन्दी विद्यापीठ (भागलपुर, बिहार) द्वारा मध्यप्रदेश राज्य का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। प्रदेश की कार्यकारिणी के गठन सहित हिन्दी के प्रचार-प्रसार और साहित्यकारों- हिन्दी सेवियों के सम्मान आयोजन इस निमित्त किए जाएंगे।
यह जानकारी पीठ की तरफ से कुलपति डॉ. संभाजी राजाराम बाविस्कर (महाराष्ट्र), कुलसचिव डॉ. दीपक वियोगी (भागलपुर) व लोकप्रिय मंच हिन्दीभाषा डॉट कॉम की प्रचार प्रमुख ममता तिवारी ‘ममता’ ने दी। श्रीमती तिवारी के अनुसार प्रादेशिक शाखा के रूप में मप्र में सारस्वत सम्मान कार्यक्रम कराने और इकाई के विस्तार की जिम्मेदारी मंच के संस्थापक-सम्पादक श्री जैन को सौंपी गई है। इस मनोनयन पर श्री जैन ने पीठ के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।
हिन्दी साहित्य अकादमी से अलंकृत, १ राष्ट्रीय कीर्तिमान, १.५२ करोड़ दर्शकों- पाठकों का अपार स्नेह एवं ८ सम्मान पाने वाले इस मंच-परिवार की सह-सम्पादक श्रीमती अर्चना जैन, संयोजक प्रो. डॉ. सोनाली सिंह, मार्गदर्शक डॉ. एम.एल. गुप्ता ‘आदित्य’, सरंक्षक डॉ. अशोक जी (बिहार), परामर्शदाता डॉ. पुनीत द्विवेदी (मप्र) व विशिष्ट सहयोगी एच.एस. चाहिल, पत्रकारद्वय रोहित त्रिवेदी, डॉ. रफी मोहम्मद शेख सहित मित्रों और शुभचिंतकों ने भी इस जिम्मेदारी पर आपको हार्दिक बधाई दी है।