आत्म निर्भर किसान अभियान का हुआ शुभारंभ

जबलपुर दर्पण। प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एवं राज योग एजुकेशन एन्ड रिसर्च फाउंडेशन के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग, द्वारा आयोजित आत्म निर्भर किसान अभियान का शुभारंभ भ्राता के के अग्रवाल, भ्राता राजेश अर्जरीया, राज योगिनी बी के भावना दीदी, भ्राता संदीप ब्यवहार, बी के भूमि बहिन बी के वर्षा बहिन एवं भ्राता संतोष चक्रवर्ती जी ने दीप जलाकर किया l साश्वत यौगिक खेती में राज योग के द्वारा प्रकृति के साथ तालमेल बनाकर शुद्ध विचारों का प्रयोग फसलों में करने,भारत की प्राचीन कृषि परंपरा को पुनर्जीवित रखने का पुनीत कार्य हजारों किसान कर रहे हैं l गाय आधारित कृषि पद्धति, प्राकृतिक संसाधनों का सही उपयोग, जैव विविधता, जल ब्यवस्थापन द्वारा सात्विक तथा पौष्टीक अन्न का उत्पादन करके एक निरोगी शक्तिशाली, तथा स्वर्णिम भारत के नव निर्माण में सहभागी बनाने के लिए कृतसंकल्प है l
आजादी के अमृत महोत्सव – स्वर्णिम भारत की ओर इस योजना के तहत संस्था के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग द्वारा ” आत्म निर्भर किसान अभियान ” आयोजित किया गया l इस अभियान के अंतर्गत संस्था के भाई बहिन ” किसान सेवा रथ ” बनाकर गाँव गाँव पहुंच कर किसानों को आत्म निर्भर बनाने के लिए उन्हें ब्यवहारिक ज्ञान देकर किसानों के जीवन और चरित्र का उत्थान करने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में कन्याओं ने स्वागत नृत्य किया, भ्राता नरेश भाई ने कविता का पाठ किया, आभार संदीप भाई ने एवं संचालन संतोष भाई ने किया।



