मुंबई में दि हाट ऑफ आर्ट एग्जिबिशन की बेहतरीन सफलता के बाद पहली बार दिल्ली में
जित दिल्ली। दिल्ली में 19 से 21 जनवरी 2024 को प्रगति मैदान के हाल no 7DE में कला प्रदर्शनी होने जारही है। जिसमे देश भर से 300+ फाइन आर्टिस्ट, मूर्तिकार, मूरल आर्टिस्ट, फोटोग्राफर्स और डिजिटल आर्टिस्ट भाग ले रहे हैं।
दि हाट ऑफ आर्ट एग्जिबिशन में लगभग 4000 से ज्यादा विभिन्न शैलियों के चित्र देखने को मिलेंगे जिसमे राजस्थान से पीछवाई, मिनियचर, महाराष्ट्र की वरली, तमिल की तंजोर, बंगाल की कालीघाट, बिहार की मधुबनी, से लेकर नए जमाने की ऐबसट्रेक्ट पेंटिंग, रिजेन आर्ट , मूर्तिकला के साथ- साथ केरल के मूराल व बेहतरीन फोटोग्राफी भी देखने को मिलेंगी।
प्रगति मैदान कमर्शियल आर्ट की इतनी बड़ी exhibition पहली बार लगने जा रही है जिसमे कला और कलाकारो को असीम संगम अपने आप में एक मिशाल है और जिसे लेकर आ रहे है मशहूर फिल्म कलाकार श्री विंदू दारा सिंह और ज्योति यादव । दि हाट ऑफ आर्ट एग्जिबिशन कि मिडीया हेड सुशीलाजीत साहनी (70mm) बताती हैं की समाज के हर वर्ग के लिए कला का समावेश किया गया है जहा पर हर एक विजिटर के लिए उनकी क्षमता के अनुसार ओरिजनल आर्टवर्क मिल सकता है।
इस कला प्रद्शनी में लोगो को अपने घरों को सजाने, अपने चाहने वालो पेंटिंग के रूप में निरंतर मूल्य वृद्धि वाला उपहार देने , कला के निवेश करने और कला के माध्यम से अपना सामाजिक दर्जे को सुदृढ़ करने का एक बड़ा माध्यम है यह कला प्रदर्शनी।
दिल्ली के सभी कला प्रेमी इस कला प्रदर्शनी में आकर देश की परंपरागत कला शेलियों जैसे पीछवई, मिनियेचर, गोंड, मधुबनी, वरली, कालीघाट, तंजोर, कांगड़ा, व अन्य कई शैली को और उनको बनाने वाले इन महान कलाकारो की हौसला अफजाई करने जरूर आए। दि हाट ऑफ आर्ट एग्जिबिशन की यह कला प्रदर्शनी 19-20-21 जनवरी को प्रगति मैदान के हाल no 7 DE में आयोजित रहेगी।