भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ जबलपुर संभाग की बैठक संपन्न

जबलपुर दर्पण। भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ जबलपुर संभाग की भाजपा संभागीय कार्यालय रानीताल में आयोजित की गई, सहकारिता प्रकोष्ठ के संभागीय मीडिया प्रभारी अखिलेश दीक्षित ने बताया संभाग अंतर्गत सभी जिला संयोजकों की यह बैठक प्रदेश सहसंयोजक अशोक सिंघई के मुख्यतिथ्य में और महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू की अध्यक्षता में हुई विशिष्ट अतिथि के रूप में डिंडोरी जिला संयोजक रामलाल रजक ने बैठक को संबोधित किया, अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा मूंग एवं धान खरीदी (उपार्जन) में प्रत्येक जिले में सहकारिता प्रकोष्ठ द्वारा किए गए कार्य जैसे खरीदी केंद्रों की संख्या, स्थिति, प्रबंधक प्रशासक/निर्वाचित समितियों की जानकारी रखें, मूंग तथा धान खरीदी में हुए भ्रष्टाचार तथा इसमें लिप्त दोषियों की निष्पक्ष जांच और कठोर दण्ड का प्रावधान करने के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की बात कही गई, तथा शहरी ग्रामीण उपभोक्ता भंडारों की स्थिति एवं उनके निर्वाचन वा जिला थोक उपभोक्ता भंडारों, एवम जिला वनोपज यूनियन तथा दुग्ध समितियों के निर्वाचन की स्थितियों का अध्ययन किया गया, इसके साथ में जिले में आगामी प्राथमिक सहकारी समितियों के निर्वाचन तथा सहकारिता प्रकोष्ठ के पुनर्गठन की आवश्यकता हो तो उस पर भी विचार विमर्श किया गया, बैठक में उपस्थित महानगर सहसंयोजक राजेंद्र चौधरी,रामजी यादव,दुर्गेश शाह,धनीराम चौबे,पी के बनर्जी,सुनील खरे,जयकिशन गुप्ता, आदि उपस्थित थे ।



