जेडीए भू-स्वामियों को मिलेगा जनीम का मालिकाना हकः तरुण भनोत

जबलपुर दर्पण। संपर्क से जनसमर्थन के नौवें दिन पश्चिम क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व वित्त मंत्री श्री तरुण भनोत के द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड के बाजनामठ स्थित भैरो मंदिर में मत्था टेककर जेडीए कॉलोनी, 18 क्वार्टर, नालंदा विहार, सगड़ा में वृहद जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र में जेडीए के द्वारा आवंटित की गई भूमि के सीलिंग प्रभावित होने के कारण भूस्वामियों को उनकी जमीन का मालिकाना हक नही मिलने को लेकर चर्चा हुई । इस दौरान श्री भनोत ने बताया कि में उनके द्वारा मुख्यमंत्री एवं सक्षम प्राधिकारियों को इस संबंध में निरंतर पत्राचार भी किया गया है और जनहित में यह कार्य उच्च प्राथमिकताओं में से एक है । जेडीए के भूमिस्वामियों को उनके जमीन का मालिकाना हक मिलना चाहिए । पश्चिम विधानसभा अंतर्गत लगभग 10 ऐसे रहवासी कॉलोनियाँ है जो जबलपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा आवंटित की गई थी जिसमे संजीवनी नगर फेस-1, संजीवनी नगर फेस-2, शाही तालाब कॉलोनी, नब्बे क्वार्टर, गुप्तेश्वर फेस-1, शक्ति नगर फेस-2, नब्बे क्वार्टर, नेहरू नगर फेस-1, नेहरू नगर फेस-2, धनवंतरी नगर नब्बे क्वार्टर जैसी कॉलोनियाँ शामिल हैं | पूरे जबलपुर में ऐसे मामले 20 से अधिक है । राजस्व रिकार्ड में उक्त भूमि के सीलिंग प्रभावित होने के कारण नामांतरण, पारिवारिक बटवारानामा आदि आवेदन निरस्त किए जा रहे हैं | कोरोनाकाल के दौरान मृत भू-स्वामियों के आश्रितों के सामने यह समस्या विकरालरूप से खड़ी है और ऐसे आश्रित शासन की त्रुटियों और लापरवाहियों का खामियाजा भुगत रहे हैं और दर-दर की ठोकर खाने पर मजबूर हैं |
भनोत ने आश्वस्त किया कि जनता के आशीर्वाद से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के पश्चात जेडीए के भू-स्वामियों के लिए तत्काल प्रभाव से इस प्रशासकीय त्रुटि को दूर किया जायेगा । इस अवसर पर पार्षद श्री अनुपम जैन, चंदू जाऊलकर, एस एस पवार, रमाशंकर खरे, जी पी तिवारी, सतीश शुक्ला, सुशील शुक्ला, सुशील श्रीवास्तव, आर के खरे, विक्की जैन आदि क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।



