महाविद्यालय एवं उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान जबलपुर के बीच एमओयू पर हुए हस्ताक्षर

जलबपुर दर्पण। अनुबंध पर हस्ताक्षर करने का मुख्य उद्देश्य है कि भविष्य में दोनों संस्थानों बीच संयुक्त अनुसंधान में सहयोग हो सकेगा, महाविद्यालय के विद्यार्थी अपनी इंटर्नशिप, प्रोजेक्ट, डिजर्टेशन , ट्रेनिंग प्रोग्राम ,शैक्षणिक भ्रमण इत्यादि का लाभ ले सकेंगे । दोनों संस्थान संयुक्त रूप से सेमिनार ,वेबिनार,ट्रेनिंग प्रोग्राम तथा वर्कशॉप आयोजित कर सकेंगे । भविष्य में दोनों संस्थानों के वैज्ञानिक एवं प्राध्यापक एक दूसरे संस्थान में जाकर अपनी विशेषज्ञता का लाभ दे सकेंगे। संस्थानों के बीच होने वाले अनुबंध पर शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ए एल महोबिया एवं उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान के डायरेक्टर डॉ नितिन कुलकर्णी ने हस्ताक्षर किए । डॉ सुनीता शर्मा विभागाध्यक्ष प्राणी शास्त्र एवं जैव तकनीकी विभाग तथा डॉ आर के श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष पर्यावरण विज्ञान ने शासकीय विज्ञान महाविद्यालय की ओर से तथा TFRI की और से डॉ नीलू सिंह वैज्ञानिक जी एवं रिसर्च कोऑर्डिनेटर तथा डॉ फातिमा शिरीन वैज्ञानिक जी ने विटनेस के तौर पर हस्ताक्षर किए । इस अवसर पर डॉ बेरी एवं डॉ अविनाश जैन एवं उपस्थित रहे ।



