ग्राहक पंचायत का एक दिवसीय अभ्यासवर्ग संपन्न

जबलपुर दर्पण। अ भा ग्राहक पंचायत के तत्वावधान में आज होटल दत्त रेसिडेंसी में जबलपुर महानगर का अभ्यास वर्ग सम्पन्न हुआ जिसमें अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत मध्यक्षेत्र के सह संगठन मंत्री श्री घनश्याम चंद्रवंशी जी उपस्थित रहे, इसमें चार सत्र हुए, कुछ सदस्यों ने स्वागत बेला में भाग लिया। कुछ सदस्यों ने गीत प्रस्तुत किए। इस अभ्यास वर्ग में आठ वक्ताओं द्वारा अलग-अलग विषयों में चर्चा की गई। प्रमुख रूप से इस कार्यक्रम में श्री रमेश गुप्ता जी, समाजसेवी श्री विशाल दत्त जी का विशेष योगदान रहा। किन्नर संत महा मंडलेश्वर संतोषी माता जी का आशीर्वचन के रूप में उद्बोधन हुआ हुआ। इस अवसर पर महाकोशल प्रांत के अध्यक्ष परविन्दरजीत सिंह बिन्द्रा, विधी प्रकोष्ठ के संयोजक आनंद नेमा जी,प्रांत कोषाध्यक्ष श्रीमती मंजू वैश्य, प्रान्त पर्यावरण प्रमुख श्रीमती भुवनेश्वरी खुरासीय जी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जबलपुर महानगर की कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें अध्यक्ष चरन जीत सिंह अरोरा, उपाध्यक्ष संजय मिश्रा ,संतोष पटेल एल मल्होत्रा महानगर सचिव पीके अग्रवाल सह सचिव रामेश्वर अग्रवाल कार्यालय प्रभारी शक्ति शुक्ला कोषाध्यक्ष शिब्बू मिश्रा प्रचार प्रमुख सुशील बर्मन मीडिया प्रभारी सुरजीत सिंह पर्यावरण प्रमुख अशोक द्विवेदी लीगल सेल राजेश गुप्ता चार्टर्ड अकाउंटेंट, महिला इकाई संयोजक किन्नर संत महामंडलेश्वर संतोषी माता को बनाया गया, गड़ा इकाई की संयोजक इंदिरा दुबे गंगा नगर इकाई गौरव सोनी हनुमान ताल इकाई आशा लता गुप्तेश्वर इकाई के संयोजक धर्मेंद्र सिंह ग्रोवर जी को बनाया गया।



